कांग्रेस ने दी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को चेतावनी

इण्डिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर मचा बवाल ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों को असहमति जताते हुए देखा जा रहा है .कभी कोई पार्टी अपनी राज्य की सीट देने से इंकार करती हुई आती है तो कभी कोई . वहीं गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची सियासत पर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा इण्डिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर एकतरफा फैसला नहीं लिए जा सकता।

2024 में सरकार के साथ नए संसद भवन का इस्तेमाल भी बदलेगा', जयराम रमेश बोले-  इससे बेहतर तो पुराना वाला था - Jairam Ramesh attack PM modi on ramesh  bidhuri and new

बंगाल में सीट बंटवारे पर बोले जयराम रमेश 

गठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने सहयोगी दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक हमारी ओर से चीजें तय नहीं हुई हैं। I.N.D.I. गठबंधन में सभी दलों को एक स्वर में बोलने की जरूरत है । आगे उन्होंने कहा कि गठबंधन में एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते, I.N.D.I. गठबंधन में तीन दल शामिल हैं। अगर ये तीनों दल अलग-अलग लड़ना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए।साथ ही बंगाल में सीट बंटवारे पर बोलते हुए जयराम रमेश ने कहा कि सीट बंटवारे पर अभी तक हम विचार कर रहे हैं कि INDI गठबंधन पश्चिम बंगाल में भी एक साथ लड़ेगा या नहीं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.