पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी :
???? थाना औंधी पुलिस की त्वरित कार्यवाही
???? अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचिया के खिलाफ किया गया कार्यवाही
???? आरोपी संजीत साना उर्फ लंबू पिता रंजीत साना उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पाले भट्टी के कब्जे से 26 नग पौवा गोवा व्हीस्की शराब, 02 नग पौवा आर एस अंग्रेजी शराब जुमला शराब 5.040 बल्क लीटर कुल कीमती 3,360 रूपये को किया गया जप्त
???? आरोपीगण के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही lपुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में एवं थाना इंचार्ज औंधी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप मार्कण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 25.11.2025 को मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करने वाले आरोपी संजीत साना पिता रंजीत साना उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पाले भट्टी थाना औंधी के घर दुकान से व आरोपी के कब्जे से 26 नग पौवा गोवा व्हीस्की शराब, 02 नग पौवा आर एस अंग्रेजी शराब जुमला शराब 5.040 बल्क लीटर कुल कीमती 3,360 रूपये के मिलने से बरामद कर मौके पर जप्त किया गया और आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार का मौके पर ही देहाती नालिसी अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।
रिपोर्टर : आफताब खान

No Previous Comments found.