फिर से पैर पसारने लगा कोरोना वायरस, 24 घंटे में सामने आए हैरान करने वाले नए मामले
कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था .अब फिर से एक बार तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर चूका है .जिससे दुनिया भर में लोगों में दहशत का माहौल है .वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में वृद्धि देखने को मिली है अबतक दर्ज मामलों में वृद्धि में की गई है .और देश में इस बीमारी के सक्रिय मामलों की संख्या 870 है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में महाराष्ट्र में एक मौत की भी जानकारी मिली है।
दिसम्बर में कम थे मामले
बीते 5 दिसम्बर तक कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए साल यानि कि 2024 में कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे। जिससे लोगों में फिर भय का माहौल देखने को मिल रहा है .एकबार फिर सभी के चेहरें पर मास्क लगने लगा है .वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं ताकि इस बार कोरोना वायरस बिकराल रूप धारण नहीं कर सकें
No Previous Comments found.