ज्यादा दिनों से आ रही खांसी को न करे नजरअंदाज, हो सकती है ये बीमारी

सर्दी का मौसम आते ही खांसी जुकाम दस्तक देने लगता है..जिससे सेहत पर ध्यान देना और जरुरी हो जाता है...जैसे-जैसे मौसम बदलता है, लगातार खांसी को कॉमन कोल्ड या सीजनल एलर्जी समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन ज्यादा समय तक रहने वाली खांसी कुछ गंभीर बीमारी की ओर इशारा करती है, जैसे कि वॉकिंग निमोनिया. ये एक तरह का लंग इंफेक्शन है जिसे एटिपिकल निमोनिया भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में...

वॉकिंग निमोनिया असल में माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसे बैक्टीरिया के कारण होने वाला एक फेफड़ों का हल्का संक्रमण है. साल 2018 की एक स्टडी में कहा गया है कि वॉकिंग निमोनिया एक हल्की, असामान्य बीमारी है जिसमें अलग-अलग लक्षण होते हैं. इसका पता लगाना मुश्किल हो सकता है, और ये साफ तौर से नजर नहीं आता है. निमोनिया के गंभीर रूपों के उलट, इसमें सिर्फ कभी-कभी बिस्तर पर आराम या अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है. बहुत से लोग इस दौरान अपनी नॉर्मल जिंदगी जीते रहते हैं, और इस बात से अनजान होते हैं कि उनका फेफड़ा में एक बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ रहा है. इसके लक्षण क्या है वो भी आपको बता देते हैं...

वॉकिंग निमोनिया के लक्षण 

गले में खराश
हल्की सांस की तकलीफ
लगातार खांसी होना
हल्का  बुखार
थकान

ऐसे में अगर आपको भी 2 या 3 हफ्ते  से ज्यादा ड्यूशन तक खांसी आ रही है तो सावधान रहने की जरुरत है, ये वॉकिंग निमोनिया का संकेत हो सकती है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.