दही खाना क्यों होता हैं शुभ...

हिन्दू धर्म में दही को बहुत शुभ माना जाता हैं. सनातन धर्म में भी दही खाकर यात्रा करना शुभ बताया गया है. दही खान से नाभिक ठंडा रहता है और उदर को तृप्त रखता है.लेकिन दही खाना क्यों शुभ होता हैं. ये ज्यादातर लोगों को नही पता होता हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे दही खाना क्यों शुभ होता हैं..
हिन्दू धर्म में दही को बहुत शुभ माना जाता हैं. इसी तरह से सनातन धर्म में एक परंपरा है कि कोई भी शुभ कार्य करने जाने से पहले दही-शक्कर खाकर ही निकलते हैं. हालांकि यह परंपरा पहले से चली आ रही है. कहीं बाहर जाने से पहले घर की महिलाएं दही शक्कर जरूर खिलाती हैं. इसके पीछे धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से काम जरूर सफल हो जाता है. आपको बता दें कि दही शक्कर खाने के वैज्ञानिक आधार भी हैं.तो चलिए जानते हैं.
चंद्रमा के साथ बताया गया है दही का नाता...
दही को सनातन धर्म में पंचामृत भी माना जाता है और हर शुभ कार्य में इसका विशेष महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि चंद्रमा के साथ दही का संबंध होता है. दही सफेद होने की वजह से चंद्रमा का काफी प्रिय है और जब इसे ग्रहण कर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके अंदर का आत्मविश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
ये हैं,कारण
ऐसा माना जाता हैं कि दही खाने सेआस-पास का नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाता है. यही वजह है कि न सिर्फ बड़े बल्कि छोटे बच्चों को भी स्कूल या एग्जाम देने जाने से पहले घर से माता दही शक्कर जरूर खिलाती है. मिथिलांचल में शादी-विवाह में दही का भार आदान-प्रदान वर-वधु पक्ष के बीच भी किया जाता है.
No Previous Comments found.