ये नहीं जाना , तो फोन से बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा

सोचिए, आप सुबह उठते हैं और देखते हैं कि आपके फोन से बैंक अकाउंट खाली हो चुका है… ईमेल हैक हो चुका है… और लैपटॉप पर एक धमकी भरा मैसेज चमक रहा है — “फिरौती दो, वरना सब कुछ गायब।..खास बात ये है कि यह अब सिर्फ फिल्मों में नहीं होता — ये भारत की हकीकत बनता जा रहा है।एक सुरक्षा फर्म की ताज़ा रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब दुनिया में सबसे ज्यादा साइबर हमलों का शिकार हो रहा है। जी हां, इस लिस्ट में भारत ने ब्राज़ील और स्पेन जैसे देशों को भी पछाड़ दिया है।अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला लैपटॉप या कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं ...तो आज हमारे आकड़े आपके होश उड़ा देंगे
मई 2025: भारत में 12.4% विंडोज डिवाइस में मैलवेयर मिला
जून 2025: ये आंकड़ा बढ़कर 13.2% पहुंच गया — जो दुनिया में सबसे ज़्यादा रहा
मतलब साफ है — हर 8वां विंडोज डिवाइस खतरे में है। और वजहा है AI ...हां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जिसे कभी भविष्य का समाधान माना गया था, अब अपराधियों का नया साथी बन चुका है,,,फिशिंग ईमेल...फर्जी चालानडीपफेक कॉल्स और वीडियो...ये सब अब सस्ते, तेज़ और लगभग 'अंधेरे में छिपे' हथियार बन चुके हैं....अब हैकर्स आपके बैंक से बात करने वाले बनकर मैसेज भेजते हैं। या फिर नौकरी का ऑफर बनकर आपके इनबॉक्स में घुसते हैं। और जैसे ही आप क्लिक करते हैं —पासवर्ड उड़ चुका होता है, क्रेडिट कार्ड नंबर चोरी हो चुका होता है।ऐसे में जरूरी है कि आप सर्तक रहे . किसी भी अज्ञात ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें...सिस्टम को अपडेटेड रखें...AI-रेडी सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर यूज़ करें....
देखा जाए तो अब डिजिटल इंडिया जितना ताक़तवर बन रहा है, उतना ही ज़्यादा शातिर हो रहा है उसका दुश्मन – साइबर क्राइम। ये जंग अब कंप्यूटर स्क्रीन पर लड़ी जा रही है… और अगर आप सावधान नहीं हैं, तो अगला वार आप पर हो सकता है...साइबर हमला अब ‘अगर’ का सवाल नहीं रहा… बल्कि ‘कब’ का है। टेक्नोलॉजी आपकी ताकत है, लेकिन अगर संभल कर नहीं चले — तो यही ताकत आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी बन सकती है ..
No Previous Comments found.