डग्गामार के खिलाफ सरकार को जगाने लखनऊ की सड़कों पर उतरे यूपी रोडवेजकर्मी

डग्गामार के खिलाफ सरकार को जगाने लखनऊ की सड़कों पर उतरे यूपी रोडवेजकर्मी

 

उत्तर प्रदेश में तमाम ज्वलंत मुद्दों के बीच डग्गामार वाहनों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासनिक अमले की लापरवाही से डग्गामार वाहनों का पूरा का पूरा सिंडिकेट पूरे चरम पर है। और उत्तर प्रदेश के अमूनन सभी जिलों में हालात यही बने हुए हैं। डग्गामार वाहनों के चलते जहाँ एक तरफ  सरकारी राजस्व को चपत लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी रोडवेज की गाड़ियों को सवारियां न मिलने के चलते चालकों और परिचालकों को भी शासन के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। आज राजधानी लखनऊ के कैसरबाग़ बस अड्डे पर यूपी रोडवेज के कर्मचारियों ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सरकार की आँख खोलने की बात की गयी। इस मौके पर सैंकड़ो की संख्या में  यूपी रोडवेज के कर्मचारियों ने अपना विरोध जताया। यूपी रोडवेज के कर्मचारियों का कहना था इन डग्गामारों की  पकड़ ऊपर तक है तभी ये लोग मनमाना रवैया अपनाये हुए है। हम इस व्यवस्था के खिलाफ आरपार की लड़ाई करने को तैयार है। पर आज लखनऊ के इस प्रदर्शन में यूपी  परिवहन निगम का कोई भी बड़ा अधिकारी इस प्रदर्शन की बजह और कर्मचारियों का दर्द साझा करने नहीं पहुंचा था। जो कुछ अलग ही सन्देश दे रहा है। 
   

हालांकि ये मामला नया नहीं है डग्गामार वाहनों की मनमानी के चलते जब विरोध दर्ज हुआ तो डग्गामार वाहनों के गुर्गे खुलकर इनकी खिलाफत करने वाले रोडवेज कर्मियों से लड़ाई पर उतारू हुए जा रहे है। अभी 10 दिन पुरानी खबर राजधानी लखनऊ के कमता बस अड्डे का है जहाँ अवध बस अड्डे के पास खुलेआम डग्गामार वाहनों की मनमानी इस स्तर पर थी कि उन्होंने वहां सवारी भर रहे यूपी रोडवेज की पिंक बस सेवा  बस चला रहे एक चालक मीसम जैदी और उनके परिचालक से हाथापाई तक की थी। बाद में मामला बढ़ने पर डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने और कार्यवाही करने लिए पुलिस मुस्तैद हुई थी। पर दो दिन बाद मामला वही जस का तस हो गया था। कल भी बहराइच में डग्गामार वाहनों के लोगों और सरकारी बस के चालक परिचालक के बीच झड़प हुई थी

कुल मिलाकर शासन कार्यवाही करे न करे पर यूपी रोडवेज से अपनी रोजी रोटी कमाने वाले अपना घर चलाने वाले ये रोडवेज के कर्मचारी इस ख़राब सिस्टम के खिलाफ लड़ाई का शंखनाद कर चुके हैं। अब सरकार कब जागेगी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह कब इन डग्गामार वाहनों की नकेल कसेंगे वो तो फिलहाल पता नहीं पर एक बात तो स्पष्ट होइ चुका है जब कर्मचारी जनता जनार्दन के रूप में आंदोलन को तत्पर हो जाते है तो व्यवस्था बदल ही जाती है। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.