SSC/HSC फरवरी - मार्च - 2025 की जाहेर परीक्षा के आयोजन संबंध में वीडियो कॉन्फरन्स रखा गया

दाहोद - शिक्षण मंत्री श्री कुबेर भाई डिंडोर की वर्चुअल उपस्थिति में विद्यार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक जाने और आने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या खड़ी ना हो ऐसी तकेदारी रखना - मंत्री श्री कुबेर भाई डिंडोर भई भीत और तनाव मुक्त माहौल में विद्यार्थी परीक्षा दे ऐसा वातावरण खड़ा करने के लिए सूचना दी दाहोद गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बोर्ड गांधीनगर द्वारा फरवरी मार्च 2025 में योजाने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह/ सामान्य प्रवाह और नियमित/ रिपीटर/पृथक/खानगी उम्मीदवारों की परीक्षाएं तारीख 27/2/ 2025 से तारीख 17/3/2025 दरमियांन चलेगी जिसके पूर्व आयोजन के लिए शिक्षण मंत्री श्री कुबेर भाई डिंडोर की वर्चुअल उपस्थित नीचे वीडियो कॉन्फ्रेंस रखा गया शिक्षण मंत्री श्री कुबेर भाई डिंडोर से संबंधित तमाम अधिकारीश्रीओने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी,लाइट,कैमरा,आरोग्य टीम,पानी शौचालय जैसे प्राथमिक व्यवस्थाऑ के साथ विद्यार्थियों के घर से परीक्षा केंद्र तक जाने और आने के लिए किसी भी प्रकार की अवगडता खड़ी ना हो ऐसी ताकीदारी रखने के लिए बताया गया इस दरमियांन ज्यादा से ज्यादा यह बताया गया कि कायदा और व्यवस्था का बचाव रहे परीक्षा केंद्र के नजदीक बिन आवश्यक भीड़ खड़ी ना हो विद्यार्थियों को परीक्षा में आने के लिए कोई भी भंग ना हो विद्यार्थियों के लिए स्पेशल एस.टी रूट की व्यवस्था और स्पेशल केस में जो कोई जरूरतमंद विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उपरांत ट्रैफिक एरिया और विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चर्चा विवरण किया गया इस निमित्त कलेक्टर श्री निरगुडेऐ परीक्षा दरमियां लाइट और सीसीटीवी कैमरे के कंडीशन चेक करने से सहित एस.टी बस की सुविधा,स्ट्रांग रूम पर बंदोबस्त रखना,आरोग्य विभाग द्वारा इमरजेंसी टीम ज़रूरी किट के साथ उपस्थित रहनेकेलिऐ, कायदा और व्यवस्था का बचाव करने हेतु S.R.P जवानों और, कन्ट्रोल रूम में से हि  समग्र प्रक्रिया हैन्डल हो ऐसी हेल्पलाइन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सूचना दी  इस निमित्त निवासी अधिक कलेक्टर श्री जे.ऐम.रावल, जिला शिक्षणाधिकारीश्री ऐस.ऐल.दामा, जिला प्राथमिक शिक्षण अधिकारीश्री बारिया सहित अन्य तमाम अधिकारीश्री उपस्थित रहे थे

रिपोर्टर : अभेसिंग संगोड
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.