जैविक खेती अपनाएं, जीवन बचाएं

दाहोद : गुजरात राज्य में दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका में मांडली गाँव में केयरवेल क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक, श्री मुकेशभाई पटेल ने किसानों को केयरवेल कृषि किट के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने जानकारी प्रदान की ताकि अधिक से अधिक किसान इससे जुड़कर जैविक खेती के प्रति प्रेरित हो सकें। किसानों को जैविक खेती के अनेक लाभों के बारे में बताया गया।
संवाददाता : सुरेश पसाया
No Previous Comments found.