विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण सम्पन्न मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े

दतिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR 2025) कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार दतिया में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखड़े ने की। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय अधिकारी, निर्वाचन शाखा के कर्मचारी तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।कलेक्टर वानखड़े ने प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है और इसकी सटीकता व विश्वसनीयता सुनिश्चित करना प्रत्येक बीएलओ की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का कारण बन सकती है। अतः प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में गंभीरता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना होगा, नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। इसके साथ ही डुप्लिकेट प्रविष्टियों को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जाएगा।उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए तथा प्रत्येक प्रविष्टि का अभिलेख सही और व्यवस्थित रूप से संधारित किया जाए। उन्होंने बताया कि Form-6 (नए मतदाता के लिए), Form-7 (नाम विलोपन के लिए), Form-8 (सुधार हेतु) आदि प्रपत्रों का सही और समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर  वानखड़े ने बीएलओ और सुपरवाइजरों से प्रश्न-उत्तर के माध्यम से विभिन्न व्यावहारिक स्थितियों पर चर्चा की। उन्होंने मौके पर ही कई अधिकारियों से क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन शाखा के नोडल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समय-सीमा, कार्ययोजना और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.