दलित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सरकार पर उठे सवाल...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय दलित नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने सभी को झकझोर दिया है। घटना को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को अति-दुखद और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या और उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की सख्त जरूरत है। महिला सम्मान से पहले उनकी सुरक्षा अत्यंत जरूरी है।
चंद्रशेखर ने कार्यवाही की उठाई मांग-
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े 17 वर्षीय दलित छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि अमानवीयता की पराकाष्ठा है। यह घटना बताती है कि यूपी में बेटियां कितनी असुरक्षित हैं। उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर, उन पर SC/ST एक्ट और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाए। पीड़िता को सुरक्षा, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक सहायता और उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सरकार की निंदा की
वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि लखनऊ में एक नाबालिग दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ है। पांच लोगों ने मिलकर यह दरिंदगी की। इससे साबित हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, अपराधी भयमुक्त हैं और जनता भयभीत है। सपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उधर घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 33 वर्षीय ललित कश्यप को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सरोजनीनगर सीएचसी भेजा गया था। जबकि एक अन्य आरोपी छोटू फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस ने कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि किशोरी 11 अक्टूबर की शाम अपनी बड़ी बहन से मिलने जा रही थी। तभी हरौनी पेट्रोल पंप के पास आरोपियों ने उसे रोक लिया और साथ आए परिचित युवक को पीटकर भगा दिया था। आरोपियों ने उसे पास के आम के बाग में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस प्रकरण में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
No Previous Comments found.