नरसिंगढ़ में सफल मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया
दमोह : हैडलबर्ग सीमेंट कंपनी, सीमेंट उद्योग ने नरसिंगढ़ गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के सामाजिक जिम्मेदारी (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता के हिसाब से किया गया था, जिसका उद्देश्य गांव के निवासियों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। यह चिकित्सा शिविर श्री सुनील कुमार यूनिट हेड जी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में हुआ ।दवा वितरण: आवश्यकतानुसार और चिकित्सा दल के प्रेसक्रिप्शन के आधार पर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।यह पहल हैडलबर्ग सीमेंट कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) की प्रतिबद्धता को प्रकट करती है। नरसिंगढ़ गांव में मुफ्त और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं की पेशेवरता से, कंपनी का उद्देश्य गांव की महत्वपूर्ण चिकित्सा आवश्यकताओं का समाधान करना था और गांव वालों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में योगदान करना था।कंपनी से दीपक ठाकुर ने बताया की यह शिविर ग्रामवासियो के लिए लगाया जाता है। इस शिविर के आयोजन में मुख्या भूमिका डॉक्टर रूचि देवांगन, मनीष मिश्रा , शिवराज यादव भुजंग कामते , एवं वेदमणि दुबे की रही। प्लांट से सी ऐस आर प्रमुख श्री दीपक ठाकुर जी ने बताया की कंपनी इस तरह के कार्य सामाजिक उत्तरदाईयतव के अंतर पथरिया क्षेत्र में निरंतर करती आरही है और आगे भी और करवाने की योजना है ।
रिपोर्टर : संतोष
No Previous Comments found.