एन एम डी सी से प्रभावित पंचायत के 12 सरपंच ने एन एम डी सी डीजीएम को ज्ञापन देकर की मांग

दंतेवाड़ा : एनएमडीसी स्वयं अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व मत्स्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने को लेकर 12 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने एनएमडीसी महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें विज्ञापन दिया गया की एनएमडीसी प्रशासन द्वारा पूर्व में सीएसआर मद से परिक्षेत्र विकास का कार्य स्वयं करवाती थी आसपास के सभी 12 पंचायत के प्रतिनिधियों से वर्ष में एक बार प्रस्ताव आमंत्रित करवा कर कार्य करवाती थी लेकिन विगत 8,10 वषों से विकास का कोई भी कार्य एनएमडीसी द्वारा नहीं करवाया जा रहा है जिस की अति महत्वपूर्ण कार्य रुके पड़े हैं प्रभावित क्षेत्र का विकास कार्य अधिकारी नहीं दे रहा है एनएमडीसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाता रहा लेकिन आज नहीं और बीएससी नर्सिंग करने के लिए नीट की परीक्षा पास करना अनिवार्य है इस प्रकार नोटिफिकेशन जारी हुए थी लेकिन हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे नीट परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकते जिसे बीएससी नर्सिंग करने में एडमिशन नहीं हो पाएगा इसे नीट परीक्षा समापन करने को 12 पंचायत के सरपंचों ने एनएमडीसी के अधिकारियों को प्रभावित ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने को कहा सरपंच प्रतिनिधि गढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम 1 कमेली सरपंच करण तमो 2 भासी सरपंच मीरा भास्कर 3 गमावाड़ा सरपंच सुनील भास्कर 4 मसेनार सरपंच राजा राम 5 पीना बचेली सरपंच सुनील 6 दुगेली सरपंच विजय कर्मा 7 धुरली सरपंच विजय कुंजाम 8 गजेनार सरपंच सुरेश 9 मोलसनार सरपंच राकेश भास्कर 10 बेनपाल राजूराम 11 नेरली सरपंच रविंद्र 12 बड़े बचेली सरपंच गोविंद कुंजाम आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्टर : आशाराम कर्मा
No Previous Comments found.