कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले के अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा : जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते अधिकांश नदियाँ और नाले उफान पर हैं। संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिले के सभी अति वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं तहसीलदारों को नदी-नालों के जलस्तर की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घंटे की स्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी बाहर जाएँ, अन्यथा सुरक्षित रूप से घरों में ही रहें। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू दल और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
दुदावत ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा चुके हैं। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे अतिवर्षा से प्रभावित नागरिकों के लिए सभी प्रकार की राहत व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के ठहरने, भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था भी की जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर : ए आर कर्मा
No Previous Comments found.