दो महिला सहित 17 लाख रूपये के इनामी 04 माओवादी ढेर l

दंतेवाड़ा - दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के 04 माओवादी ढेर, मुठभेढ में एसीएम स्तर के 03 और 01 पार्टी सदस्य कमांडर मुठभेड़ में मारा गया। दंतेवाड़ा बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा एवं गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ स्थल से 01- एसएलआर, 01- इंसास, 01- .303 रायफल, 01- 12 बोर,बीजीएल लांचर, सिंगल शॉट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किए गए। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अभियान के दौरान दिनांक 26 जुलाई 2025 के शाम को पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ के पश्चात मुठभेड़ स्थल की तलाशी में 01- एसएलआर, 01- इंसास, 01- .303 रायफल, बीजीएल लांचर, सिंगल शॉट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया।
रिपोर्टर - ए आर कर्मा
No Previous Comments found.