एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा“मंगल भवन,बचेली”में आयोजित“संगीतमय रात्रि”में स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी को श्रद्धांजलि

बचेली - एनएमडीसी लिमिटेड बचेली काम्प्लेक्स और बी आर सी क्लब बचेली के सौजन्य से मंगल भवन, बचेली में एक भव्य “संगीतमय रात्रि” का आयोजन किया गया, जिसमें सुरों के जादूगर एवं भारत के महान पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स के वरिष्ठ अधिकारियों,कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के साथ-साथ नगर के वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने रफ़ी साहब के अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस संगीतमय कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने मोहम्मद रफ़ी के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी,जिनमें “ये दुनिया के रखवाले ”,“क्या हुआ तेरा वादा”,“चाहूंगा मैं तुझे साँझ सवेरे”जैसे कालजयी गीत शामिल थे। दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन न केवल एक संगीत संध्या था, बल्कि यह रफ़ी साहब के प्रति सम्मान और पीढ़ियों को उनके सुरों से जोड़ने का एक प्रयास भी था।

संवाददाता - जी.मारावी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.