जनपद सदस्य पवन कर्मा ने घोटपाल 01 में कन्या आश्रम का किया निरीक्षण

दंतेवाडा - जनपद सदस्य पवन कर्मा प्रतिदिन अपने जनपद क्षेत्र का करते है दौरा जिले के गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोटपाल 01 मे. जीते गुरुवार को कन्या आश्रम शाला घोटपाल का निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा किया, साथ ही बच्चों से खाने की गुणवता के बारे में पूछत्र गया। आश्रम का मरम्मत कार्य चल रहा है, धीमी गति से कार्य करने पर ठेकेदार को फोन कर अति शीघ्र मरमत कार्य को पूरा करने हेतु कहा गया। आश्रम में बच्चों को पूछा गया स्वबुन तेल ब्रश जीबी सब मिलता है कि नहीं बच्चे बोले, सब मिलता है। इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं शिक्षक समिति एवं जनपद सदस्य पवन कुमार कर्मा एवं क्षेत्र जनपद सदस्य अनीता नेताम जी एवं इंस्टिान अधीक्षक, शिक्षकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - ए आर कर्मा
No Previous Comments found.