आस्था विद्या मंदिर जावंगा की छात्रों ने दी विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति

दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ शासन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार शासन की उपलब्धियों एवं विकास आधारित कार्यक्रमों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन प्रारंभ हो चुका है। इस क्रम में जिला दंतेवाड़ा के चारों विकासखण्ड के गीदम, दंतेवाड़ा कुआकोंडा, कटेकल्याण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के तहत एकल नृत्य (बालक एवं बालिका), सामूहिक नृत्य (बालक एवं बालिका), एकल गीत (बालक एवं बालिका), सामूहिक गीत (बालक एवं बालिका), लोक नृत्य (बालक एवं बालिका), शैक्षणिक गतिविधियां के अन्तर्गत भाषण, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, तथा आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा जिला मुख्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता समारोह पर आस्था विद्या मंदिर जावंगा द्वारा रजत महोत्सव की शुरुआत के इस अवसर पर देश भक्ति के धुनों एवं राष्ट्रीय एकता से ओत प्रोत नृत्य गान पर छात्रों के प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
No Previous Comments found.