विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का हुआ आयोजन

दंतेवाड़ा :  जिले ग्राम पंचायत टेकनार के माध्यमिक शाला प्रांगण में विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश गावड़े, जनपद पंचायत सदस्य श्री रामू राम नेताम, ग्राम पंचायत टेकनार के सरपंच श्री मनीराम भोगामी तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री शिवपाल नाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। इस क्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गावड़े ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लेने और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। इसके साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत सदस्य श्री नेताम ने उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर जिला, संभाग और राज्य स्तर पर विशेष स्थान बनाने की प्रेरणा दी साथ ही सरपंच श्री भोगामी ने भी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बेहतर अंक अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें विकासखंड के विभिन्न माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों से लगभग 110 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न हुई। इस तरह माध्यमिक स्तर पर विज्ञान विषय में प्रथम स्थान कुमारी करुणा बघेल, कुमारी मनीषा वट्टी एवं वीरव्रत भास्कर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान कुमारी रंजीत, सुजल सरकार और यश पटेल ने हासिल किया। गणित विषय में प्रथम स्थान देवव्रत भास्कर, भुनेश उत्पल एवं कुमारी निधि कश्यप ने प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर कुमारी खुशबू कुंजाम, कुमारी बिपाशा सेठिया और कुमारी सुषमा भवानी रहीं। हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर विज्ञान विषय में प्रथम स्थान कुमारी दीपिका यादव, कुमारी दिव्या भोगामी और कुमारी भूमिका ठाकुर को मिला तथा द्वितीय स्थान कुमारी गीता मरकाम, वैभव कुमार और उमाशंकर ठाकुर ने हासिल किया। इसी स्तर पर गणित विषय में कुमारी खिलेन्दी बघेल, कुमारी पूजा विश्वकर्मा और बबलू तामो प्रथम रहे जबकि द्वितीय स्थान लक्ष्मण पोडियम, वामन मांडवी और संदीप नाग ने प्राप्त किया। इस क्रम में प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समापन अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज भी दिया गया।  इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी  हरिश सिन्हा, खंड स्रोत समन्वयक  टी.आर. जुरी, कार्यक्रम नोडल अधिकारी  जी.आर. नाग,  डेनिश मालकम, संकुल समन्वयक  चिरस लकड़ा,  रमेश साहू, श्री योगेश्वर ठाकुर,  पोरस बिंझेकर,  महिपाल नेताम,  हितेश नेताम,  खोमेंद्र देवांगन एवं  कोमांत ठाकुर सहित संकुल टेकनार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर : जी एल मरावी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.