जिला शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह

दंतेवाड़ा : शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी सोहन कुमार अम्बस्ता का स्थानांतरण बिलासपुर कर दिया गया है । आदेश के परिपालन में आज 30 सितंबर 2025 को अपराह्न में कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम, नेहा नाथ, राजेन्द्र पांडेय, कमल कर्मकार, प्रदीप सिंह, आशीष वर्मा सहित कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला मिशन समन्वयक ने जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में राज्य भर में 10वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकुशलता से ही यह संभव हुआ। इसके साथ ही सहायक संचालक ने उनके कार्यकाल को उल्लेखनीय बताते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही इस दौरान स्थानांतरित अधिकारी सोहन कुमार अम्बास्ता ने दंतेवाड़ा में किये गए कार्यों और यहाँ के अनुभव को हमेशा के लिए यादगार बताया।

रिपोर्टर : ए आर कर्मा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.