राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई

दंतेवाड़ा : इस अवसर पर नगर की स्वच्छता व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।उन्हें प्रमाण पत्र भेंट कर उनकी सेवाओं को नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल ने की  वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री के आदेशों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सादगी,सेवा और स्वच्छता का प्रतीक रहा है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज में स्वच्छता और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष  सतीश प्रेमचंदानी,पार्षद  धन सिंह नाग मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर मौजूद रहे ।
सफाई कर्मचारियों के अमूल्य योगदान की सराहना कार्यक्रम के अंत में सफाई कर्मचारियों को समाज का वास्तविक आधारस्तम्भ बताते हुए उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई । आयोजन में उपस्थित नागरिकों ने भी स्वछता और सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर :  जी एल मरावी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.