आर जी एस ए पचों का प्रशिक्षण एक दिवसीय में सरपंच और सचिव अपने कर्तव्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं और केवल खानापूर्ति कर रहे

दंतेवाडा : इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) की शासन क्षमताओं का विकास करना और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाना है। 

प्रक्षेपण: इस योजना को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल 2018 को शुरू किया गया था। 
लक्ष्य: आरजीएसए का लक्ष्य 2030 तक प्राप्त किए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन में पंचायतों को एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है। लेकिन  बात यह है कि सरकार द्वारा चुने हुए पचों को प्रशिक्षण के साथ विकास की गति में आगे लाना होगा इसके जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारी के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत के सचिव सरपंचों की जिम्मेदारी बनती है बैठक आल  में मात्र चार लोग बेटे हुए हैं तीनों पंचायत में कम से कम प्रत्येक गांव में गजेनार दुगेली मोलसनार  में  15 से 20 पंच होंगे  बैठक में  जनसंख्या नहीं है सचिव सरपंच ध्यान दें। 

रिपोर्टर : ए आर कर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.