बचेली के सलमान नवाब को फिर मिली प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के बड़े बचेली छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने अपनी नई संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा कर दी है, जिसके तहत दंतेवाड़ा जिले के बचेली के युवा नेता सलमान नवाब को एक बार फिर प्रदेश प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह आदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित सिंह पतानिया, सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंड्रे, एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जारी किया गया। कुल 11 नए प्रवक्ताओं की सूची में सलमान नवाब का नाम भी शामिल है।
सलमान नवाब इससे पहले भी तीन बार प्रदेश प्रवक्ता के पद का दायित्व निभा चुके हैं और अपनी सक्रियता तथा संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। संगठन ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान नवाब ने कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। प्रदेश नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। संगठन की नीतियों और युवाओं की आवाज़ को सशक्त रूप से सामने लाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सलमान को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सादगी, कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता उन्हें युवाओं में लोकप्रिय बनाती है।
रिपोर्टर : ए आर कर्मा

No Previous Comments found.