आगामी 13 दिसंबर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन
दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों कोउ लेकर आज न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संतोष कुमार आदित्य द्वारा किया गया।
बैठक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, दंतेवाड़ा न्यायालय के समस्त पीठासीन न्यायाधीश, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, विद्युत विभाग, नगर पालिका दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, दूरसंचार विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक तथा जिला अंत्यावसायी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी विभागों एवं बैंकों ने नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण प्रस्तुत करने तथा सहयोग प्रदान करने की सहमति व्यक्त की, ताकि आम नागरिकों को लोक अदालत के माध्यम से त्वरित एवं सरल न्याय का अधिकतम लाभ मिल सके। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संतोष कुमार आदित्य ने उपस्थित न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लंबित एवं उपयुक्त प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखने तथा उनका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि लोक अदालत नागरिकों को समय, धन और श्रम की बचत करते हुए न्याय दिलाने का अत्यंत प्रभावी माध्यम है, अतः इस परिप्रेक्ष्य में संबंधित विभाग एवं बैंकों से प्रभावी भूमिका अपेक्षित है।
रिपोर्टर : ए आर कर्मा


No Previous Comments found.