यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ‘‘सारथी सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन

दंतेवाड़ा : पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आर. के. बर्मन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन में दिनांक 14.01.2026 को यातायात शाखा दंतेवाड़ा में ‘‘सारथी सम्मान कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे 18 उत्कृष्ट वाहन चालकों को सम्मानित किया गया, जिनका सड़क पर वाहन चलाते समय आचरण एवं व्यवहार अनुकरणीय रहा है। ये वाहन चालक नशा रहित वाहन संचालन करते हैं, यातायात नियमों की समुचित जानकारी रखते हैं, वाहनों का बेहतर रख-रखाव करते हैं तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए समय-समय पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुँचाने में सराहनीय सहयोग प्रदान करते रहे हैं। चयनित वाहन चालकों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आर. के. बर्मन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों में आत्मविश्वास की वृद्धि करना, सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना, भविष्य में यातायात नियमों के अनुपालन हेतु प्रेरित करना तथा निःस्वार्थ सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आर. के. बर्मन, जिला परिवहन अधिकारी  गौरव पाटले, निरीक्षक/यातायात प्रभारी  विजय कुमार राठौर, सउनि  जितेन्द्र त्रिपाठी,  अर्जुन मण्डावी सहित यातायात शाखा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : ए आर कर्मा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.