लखपति दीदी नायिकाओं की कहानियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक सांसद विमोचन किया

दंतेवाड़ा  : जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज “लखपति दीदी नायिकाओं की कहानियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का सांसद  कश्यप ने विमोचन” किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष  नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  अरविन्द कुंजाम,नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर  कुणाल दुदावत,पुलिस अधीक्षक  गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ  जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर  राजेश पात्रे मौजूद थे। 

गौरतलब है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत कलेक्टर  कुणाल दुदावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जयंत नाहटा के नेतृत्व में जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे दीदियों की सफलता की कहानी को एक जगह संग्रहित कर कॉफी टेबल पुस्तक का निर्माण किया गया है। इसके अन्तर्गत बिहान योजना के तहत् बनाए गए इस ’’लखपति दीदी दंतेवाड़ा की नायिकाएं’’’’कॉफी टेबल बुक’’ में जिले की 60 से अधिक दीदियों की सफलता की कहानी को संजोया गया है। जिसमें मिशन के मार्गदर्शन से दीदियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आजीविका गतिविधियों को अपना कर उसमें उत्तरोत्तर वृद्धि कर अपने आय को बढ़ावा देने के प्रयासों को रेखांकित किया गया हैं। ये सभी तय दीदियां लखपति दीदी के नाम से जानी जाती है इस बुक निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य जिले की अन्य सभी दीदियों को लखपति बनने हेतु प्रेरित किया जाना है जो इनके कहानी से प्रेरणा लेकर स्वयं भी लखपति दीदी बने।

रिपोर्टर : आशाराम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.