बैठक में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर की गई चर्चा

दंतेवाड़ा : ग्राम पंचायत फरसपाल मे शिक्षको का प्रथम बैठक का आयोजन गरिमामयी वातावरण समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन एवं सभी उपस्थित पलाको के साथ राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के गायन से हुआ शाला की युवा एवं ईको क्लब मिशन लाइफ की अध्यक्ष पवन कर्मा ने विधालय के सभी शिक्षकों को आगंतुक का स्वागत किया जिसमे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में स्कूल बच्चों की पढ़ाई के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र जनपद सदस्य एवं शिक्षक समिति सदस्य पवन कुमार कर्मा, सरपंच, श्रीमती दीपमाला कर्मा, रोजगर सचीव राकेश कश्यप राकेश कर्मा अनिल कर्मा समस्त टीचर जन उपस्थित रहे एवं संकुल प्रभारी भी उपस्थित रहे
रिपोर्टर : आशाराम
No Previous Comments found.