साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

दंतेवाड़ा  : आज कलेक्टर  कुणाल दुदावत द्वारा कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर  कुणाल दुदावत ने केन्द्र सरकार के आदिकर्मयोगी अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जनजातीय गॉव में विजन निर्माण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। विजन निर्माण एक परिवर्तनकारी प्रक्रिया है जो जनजातीय समुदायों को अपनी आकांक्षा को अभिव्यक्त करने अपने सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने में सक्षम बनाती है। इसके अंतर्गत गठित ब्लाक स्तरीय टीमें जिसमें (जल,स्वच्छता,ग्रामीण विकास,स्वास्थ्य,शिक्षा) के अधिकारी शामिल होगें। जनजाति गाँव समुदाय संचालित विकास सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय मार्गदर्शन समन्वय और निगरानी प्रदान करके विजन निर्माण के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जनभागीदारी स्तर पर आदिसाथी एवं आदिसहयोगी कार्यकर्ता के रूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूहों की महिलाएं और मितानिने,यूवोदय के वालेटिर्यस शामिल किये जा सके। इसके लिए स्थानीय भाषा बोली के जानकारी आवश्यक होगा जो ग्रामीणों के जमीन स्तर के जुड़ाव को सुगम बनायेगी। साथ सहभागी चर्चा के आयोजन से सांस्कृतिक मूल्यों और पारंपरिक ज्ञान, समुदाय की विशिष्ट आवश्यकताओं को प्रतिबिंबित करेगा।  

इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्माण कार्य से संबंधित लंबित भुगतान के संबंध में कहा कि सभी निर्माण विभाग देयक भुगतान हेतु जरूरी औपचारिक दस्तावेज अवश्य संलग्न करे। जिसमें कार्य की गुणवत्ता,उपयोगिता प्रमाण पत्र, निरीक्षण रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स जैसे अन्य दस्तावेज भी शामिल रहेगें। इसके लिए कलेक्टर ने एक सप्ताह का समय नियत किया है। टेंडर प्रक्रिया के संबंध में विभागों के आवश्यक प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देशित किया। इसके साथ ही बैठक में जाति प्रमाण पत्र सर्व, सेवा पर्व पखवाड़ा, पेंषन सत्यापन रिपोर्ट सहित अन्य समय-सीमा की बिंदुओं पर भी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में  जानकारी दी गई कि जिले मे पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 29 अगस्त से 1 सितंबर तक देखो दंतेवाड़ा नामक वाईक टेªल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुरे प्रदेशभर से कुल 120 बाइकर्स की टीम दंतेवाड़ा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेगी तथा वीडियो, फोटो, रील्स के माध्यम से पर्यटन को प्रमोट करेगी। टीम द्वारा 29 अगस्त को सातधार, इंद्रावती पूल बारसूर, बारसूर तालाब में बने जीप लाइन एवं मुचनार रिवर साइड का भ्रमण किया जायेगा।
इसके साथ ही 30 अगस्त को बारसूर मंदिर दर्शन, दंतेश्वरी माई मंदिर दर्शन, माटी कला केंद्र कुम्हाररास, कुम्हाररास डैम, गामावडा महापाषाण स्थल,आकाश नगर तथा 31 अगस्त को मलांगिर, झारा लावा, फुलपाड़ जलप्रपात भ्रमण भी प्रस्तावित है। बैठक दौरान जिला पंचायत सीईओ  जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर  राजेश पात्रे सहित सभी विभाग के विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।

रिपोर्टर : ए आर कर्मा  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.