नवपदस्थ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव द्वारा ली गई प्रेसवार्ता प्रशासनिक प्राथमिकताओं एवं विकास संबंधी योजनाओं पर अपने साझा किए विचार

दंतेवाड़ा : जिले के नवनियुक्त कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव ने आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर  धु्रव ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए जिले की प्रशासनिक प्राथमिकताओं एवं विकास संबंधी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। कलेक्टर  ध्रुव ने कहा कि मीडिया प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे फील्ड में जाकर वास्तविक परिस्थितियों से अवगत हों तथा यदि किसी भी प्रकार की समस्या, जनहित से जुड़ा विषय अथवा योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी सामने आती है तो उसे सीधे प्रशासन के संज्ञान में लाएं। उन्होंने जिले में नवीन संचालित योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बताया कि इस योजना अंतर्गत दंतेवाड़ा जिला भी चयनित है। और योजना के विकास सूचकांकों को बेहतर करने और प्राप्त लक्ष्योें के शत प्रतिशत संतृप्तिकरण हेतु कार्य योजना बनाकर उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शत-प्रतिशत पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले के समग्र विकास, सुशासन और जनसेवा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन और मीडिया के बीच सकारात्मक समन्वय से आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और योजनाओं का प्रभावी लाभ मिल सकेगा। परिचयात्मक चर्चा के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने भी जिले के समस्याओं के संबंध में अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए। इस दौरान अपर कलेक्टर  राजेश पात्रे,एसडीएम  लोकांस एल्मा सहित प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : ए आर कर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.