बिहार दरभंगा समाजसेवियों ने निo अनुमंडल पदाधिकारी को विदाई एवं नए अनुमंडल पदाधिकारी को गर्म जोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किये

बिहार : दरभंगा समाजसेवियों ने निo अनुमंडल पदाधिकारी को विदाई एवं नए अनुमंडल पदाधिकारी को  गर्म जोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किये। समाजसेवी दिलखुश कुमार ने कहा बिरौल अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आयोजित विदाई सह स्वागत समारोह में चर्चित समाजसेवी त्रिभुवन कुमार सहित कई लोग पहुंचे। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा हमारे अभिभाव एवं निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती को स्नेह प्रेम भेट मिथिला का पाग चादर फूल माला बुके के साथ भाविनी बिदाई दिए एवं नए अनुमंडल पदाधिकारी शशांक राज को मिथिला का पाग चादर फूल माला एवं बुके भेंट कर स्वागत किए। वही समाजसेवी दिलखुश कुमार ने  कहा बड़े कद के बड़े अधिकारी स्वरूप में हमारे नए अनुमंडल पदाधिकारी शशांक राज सर को संपूर्ण टीम स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए अपेक्षा जाहिर किए हैं जिस तरह से उमेश भारती सर का कार्यकाल एवं जानताओ के प्रति समर्पण जानताओ के साथ सकारात्मक संबंध एवं बाबा कुशेश्वर धाम का तरक्की एवं प्रगति का मार्ग खोले हैं। उस विरासत को आगे बढ़ाने और क्षेत्र में समस्याओं को निदान कर जानताओ के प्रति चार चांद लगाने का पूर्ण अपेक्षा करते हैं विद्यानंद राय सुशील कुमार सुमन कुमार दिलीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर -  राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.