मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण,गांधी सभागार,नन्द किशोर उच्च विद्यालय सटिघाट मे आयोजित

दरभंगा : कुशेश्वर स्थान,मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण, गांधी सभागार,नन्द किशोर उच्च विद्यालय सटिघाट मे आयोजित की गई. प्रशिक्षक श्रीकांत राय, देवेंद्र राय, घनश्याम ठाकुर, जय चन्द्र झा ने कुशेश्वर स्थान विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या -221से 268तक के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बी एल ओ )प्रशिक्षण दिए. प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से बी एल ओ के कार्य व दायित्व क़ो विस्तृत रूप से बताया गया. बी एल ओ की नियुक्ति 1950की 13ख (2)की तहत की जाती है नियुक्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा की जाती है, एक निश्चित मतदान केंद्र के लिए एक बी एल ओ नियुक्त किये जाते है, सामान्य तौर पर 18वर्ष आयु के भारत के नागरिक मतदाता बनने के लिए प्रपत्र -6ऑनलाइन /आफलाइन आबेदन कर सकते है.उक्त आबेदन का सत्यापन बी एल ओ ऐप के माध्यम से किये जाते है. मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए प्राप्त -6,मृत मतदाता के नाम बिलोपन हेतु प्रपत्र -7,(डिलीशन /ऑब्जेक्शन) संशोधन के लिए प्रपत्र -8(सिफ्टिंग, पी डब्लू डी मार्किंग,रिप्लेशमेंट ऑफ़ इपिक )बी एल ओ के बीच प्रपत्र वितरण कर सही -सही विवरण अंकित करने का सुझाव दिए गए. नुकर -नाटक के माध्यम से प्रपत्र 6,7,व 8के बारे मे बताया गया,सत्र के अंत मे निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र से उपस्थित बी एल ओ का मूल्यांकान कार्य की गई.मौके पर बी एल ओ सूर्य नारायण पासवान उर्फ़ सूरज सक्सेना, लखिन्दर राम, रमाकांत राय, विनोद कुमार साह, हीरो राय, अभिषेककुमार,मोहम्मद रफ़ीक़ सहित अरतालिस बी एल ओ उपस्थित थे।
रिपोर्टर- राहुल कुमार सिंह
No Previous Comments found.