दंतेवाड़ा: बाहरी श्रमिकों के सत्यापन और शोषण को लेकर जनता कांग्रेस (जे), कलेक्टर और एनएमडीसी को सौंपा ज्ञापन
दंतेवाड़ा : जिले के बचेली और किरंदुल क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों के पुलिस सत्यापन न होने और उनके कथित शोषण को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष रैमोन मड़कामी और संभागीय महासचिव रामनाथ नेगी ने इस संबंध में जिला कलेक्टर और एनएमडीसी परियोजना प्रमुख को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सुरक्षा को लेकर जताई चिंता कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया है कि मेसर्स कल्पतरु, एल एण्ड टी और एस.के. समानता जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा बाहरी राज्यों से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को बिना किसी पुलिस सत्यापन के काम पर रखा गया है। पार्टी का दावा है कि इन अज्ञात श्रमिकों की पहचान सुनिश्चित न होने के कारण क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां, छेड़खानी, लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय निवासी भयभीत हैं। उन्होंने मांग की है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इन सभी श्रमिकों का भौतिक सत्यापन और आधार कार्ड की जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।
श्रमिकों के शोषण का मुद्दा की मांग
एक अन्य पत्र में संगठन ने NMDC (बीओएम बचेली कॉम्प्लेक्स) के कार्य विभाग द्वारा तैनात अंतर्राज्यीय श्रमिकों के शोषण का मुद्दा उठाया है। जनता कांग्रेस (जे) के अनुसार, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि यूपी, बिहार, ओडिशा, बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों से आए मजदूरों को:
समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
अधिक समय (ओवरटाइम) काम कराकर उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा।
श्रमिकों को पी.एफ. (PF) की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है।
विभाग से मांगे दस्तावेज संगठन ने अंतर्राज्यीय प्रवासी विनियमन एवं सेवा शर्तें अधिनियम 1979 का हवाला देते हुए मुख्य नियोक्ता के पंजीकरण और संबंधित कंपनियों के लाइसेंस की प्रतियां मांगी हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती और जांच नहीं होती, तो विभाग को काम रोककर सतर्कता विभाग (Vigilance) द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इन पत्रों की प्रतियां पुलिस अधीक्षक (SP) दंतेवाड़ा को भी सूचना एवं उचित कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन इस गंभीर विषय पर क्या कदम उठाता है।
रिपोर्टर : ए आर कर्मा

No Previous Comments found.