राष्ट्रीय एकता दिवस पर "रन फॉर यूनिटी" मैराथन का भव्य आयोजन एकता, अखंडता और साइबर जागरूकता का संदेश दिया गया

दतिया :  देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जिले में “ रन फॉर यूनिटी एवं साइबर अवेयरनेस मैराथन दौड़” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्र की एकता, अखंडता और जन-जागरूकता को समर्पित रहा, जिसमें शहरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर  स्वप्निल वानखड़े द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ का प्रारंभ स्टेडियम ग्राउंड से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों — गांधी रोड, बस स्टैंड चौराहा, न्यू मार्केट, टाउन हॉल मार्ग से होते हुए पुलिस लाइन मैदान पर जाकर संपन्न हुई।इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोया, वही भावना हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।एसपी वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकी युग में हमें अपने डिजिटल व्यवहार को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्कता, मजबूत पासवर्ड, और अज्ञात लिंक्स या कॉल्स से दूरी बनाए रखना आवश्यक है,कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, पुलिस जवान, स्कूली विद्यार्थी, खिलाड़ी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और आम नागरिकों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का उद्घोष करते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया।सिर्फ जिला मुख्यालय ही नहीं, बल्कि सभी थाना स्तरों पर भी “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया। प्रत्येक स्थान पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाना,युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना विकसित करना।साइबर अपराधों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना,इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएँ और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।रन फॉर यूनिटी” मैराथन ने न केवल देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया बल्कि डिजिटल युग में सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी। जिला पुलिस दतिया,राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 “एकता की दौड़, सुरक्षा का संकल्प

 

रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.