दतिया में निर्दोष युवकों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी को सौंपा ज्ञापन

दतिया :  जिले में सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र कमरिया पर निर्दोष युवकों को झूठे प्रकरण में फँसाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शुक्रवार को इस मामले को लेकर आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और विधायक प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि ग्राम में हुए एक विवाद में सरपंच प्रतिनिधि उपेन्द्र कमरिया द्वारा द्वेषवश निर्दोष युवकों सुमंत कमरिया और शत्रुघन कमरिया के नाम हत्या के प्रयास (धारा 307) जैसे गंभीर प्रकरण में लिखवा दिए गए हैं, जबकि घटना के समय दोनों युवक मौके पर मौजूद ही नहीं थे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय दोनों युवकों की उपस्थिति सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जिससे यह सिद्ध होता है कि वे निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक रंजिश के चलते फँसाने का प्रयास किया गया है,ग्रामीणों ने एसपी से आग्रह किया कि मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि निर्दोष युवकों को न्याय मिल सके और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।इस दौरान विधायक प्रदीप अग्रवाल ने भी ग्रामीणों के पक्ष में बात रखते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को झूठे प्रकरण में फँसाना कानून के खिलाफ है। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सच्चाई सामने लाए।एसपी सूरज कुमार वर्मा ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच कर वास्तविक तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा।ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में सेबड़ा जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पुलिस प्रशासन से उन्हें न्याय की पूर्ण उम्मीद है और यदि जांच निष्पक्ष तरीके से की गई तो सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी।

रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.