थाना सिविल लाइन के सनसजीखेज भगवती गार्डन में हुई चोरी का खुलासा सोनो के जेवरात कीमती लगभग 20 लाख रुपए किए बरामद

दतिया :  भगवती गार्डन झासी वायपास रोड दतिया में शादी समारोह में हुई चोरी के सनसंनीखेज मामले में फरियादी राम लखन सिंह गुर्जर पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी सिरोल थाना सिरोल जिला ग्वालियर की रिपोर्ट पर सोने चांदी के जेवरात करीब 40 तोला चोरी जाने पर अज्ञात आरोपी गणों  के विरुद्ध अप क्रमांक 159/22 धारा 379 ताही कायम कर विवेचना में लिया गया सनसनी खेज घटना को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा गंभीरता से लिया और अज्ञात आरोपी गढ़ की पतारसी एवं माल बरामद हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बनाई गई जिसमें थाना सिविल लाइन धवल सिंह चौहान थाना प्रभारी डीपार वैभव गुप्ता  ,एसआई आजाद खान , साइबर सेल प्रभारी संजीव कुमार को लगाया गया साइबर सेल में संजीव कुमार भूपेंद्र राणा राहुल गुर्जर द्वारा लगातारभगवती गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरा पर बमबम महादेव चौराहा चुंगी नाका दिनारा रोड शिवपुरी गुना तक के रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स पर करीब 100 से जाना सीसीटीवी कैमरा पर आई फुटेज को चेक कर अपराध में उपयोग कार की लगातार 8 दिन तक पतरासी के आधार पर विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना में यह पाया गया कि घटना ग्राम कडीया सांची थाना बोड़ा जिला राजगढ़ के एक सोहेल पुत्र अमर सांसी उम्र 23 साल बंटी पुत्र बाबू बालकृष्ण उम्र 34 साल निवासी कड़ियाला पुत्र महेश सांसी उम्र 19 साल निवासी कड़िया निखिल पुत्र रंजीत सांसी उम्र 19 साल निवासी कडीया थाना गोंडा जिला राजगढ़ के द्वारा घटना को अंजाम दिया है सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर टीम द्वारा कड़िया सासी राजगढ़ जाकर मुखबिर के माध्यम से फोटो की पहचान कराई गई तो घटना उपरोक्त संदेश द्वारा अंजाम दिया गया थाइस बात की पुष्टि हुई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में लगातार मुखबिर को सक्रिय करते हेतु माल बरामद करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिया गया था 23 मई 2022 को उपरोक्त टीम पुनः रवाना होकर थाना बोड़ा जिला राजगढ़ जाकर मुखबीर को सक्रिय किया एवं गुप्त रूप से उपरोक्त संधियों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि आज हनुमान मंदिर के पास ग्राम कड़ीया सांसी उक्त चारों सोहेल पुत्र अमर सांसी बंटी पुत्र बालकृष्ण रितिक उर्फ काला पुत्र महेश निखिल पुत्र रंजीत झांसी के दिनांक 12 मई 2022 कोई घटना में चोरी किए हुए माल जेवरात को एकत्र जगह में बटवारा करने के लिए खट्टा हुए हैं मौके पर पहुंचे तो उक्त आरोपी गढ़ पुलिस को देखकर सोने के जेवरात छोड़ भाग गए तब थैले में रखे जेवरात चेक किए तो एक जोधाहार एक हाथ फूल लेडीज अंगूठी दो एक सोने की नथ 6 सोने की चूड़ी बाजूबंद सोने का सोने का लंबा हार झुमकी सेट मंगलसूत्र बाजूबंद एक गंदी सोने की जंजीर सोने की कुल सोने का वजन 409 ग्राम जेवरात करीब 40 तोला कीमती 2 लाख रुपए के बरामद करने की सफलता प्राप्त हुई उक्त कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान, थाना प्रभारी डीपार वैभव गुप्ता ,एसआई आजाद खान, एसआई संजीव कुमार उनकी  पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही l
रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.