मेडिकल डीन के द्वारा ली गई जिले के सभी आर्थो सर्जन की मीटिंग

दतिया : मेडिकल कॉलेज दतिया में मेडिकल डीन डा. दीपक एस मरावी के द्वारा दतिया जिले में कार्यरत सभी ऑर्थोपेडिक सर्जन की मीटिंग ली गई जिसमें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं शहर में प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन शामिल हुए! मीटिंग में दतिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के गठन का प्रस्ताव रखा गया! मेडिकल डीन डा. दीपक एस मरावी जो कि स्वयं वरिष्ठ प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स हैं, के द्वारा बताया गया कि दतिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के गठन से एक तरफ दतिया जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं मिलेंगी, तो दूसरी ओर निरंतर एकेडमिक एक्टिविटीज, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय कांफ्रेंस के आयोजन एवं रिसर्च एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा! जिले के स्तर पर इस तरह के चिकित्सीय संगठन अभी केबल प्रदेश के कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित हैं, इस संगठन के कार्यरत होने पर शहर को प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी! मीटिंग में उपस्थित शहर के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. एस के ख़ांगर को संगठन का पैट्रन बनाए जाने हेतु सहमति बनी, डा. त्रिभुवन नारायण सिंह संगठन के अध्यक्ष एवं डॉ. बी के वर्मा को संगठन का सचिव बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया! मीटिंग में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा.अर्जुन सिंह, सह अधीक्षक डा.सचिन यादव, डा. मुकेश शर्मा, डा. मनीष वर्मा, डा. रामसेवक, डा. कुलदीप, डा. तनुज आदि उपस्थित रहे!

 

 

रिपोर्टर : सुमन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.