दतिया मेडिकल कॉलेज में उपचार पाने वाले मरीजों से फीडबैक फॉर्म भराकर परखी जाएगी सुविधाएं

दतिया : मेडिकल कॉलेज दतिया के डीन डॉ. दीपक एस मरावी के द्वारा मेडिकल कॉलेज की सभी महत्वपूर्ण जगह जैसे आई सी यू यूनिट में, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग एवं ऑर्थोपेडिक्स विभाग अंतर्गत उपचार पाने वाले मरीजों से फीडबैक फॉर्म भरवा कर, मिलने वाले उपचार की क्वालिटी परखी जाने हेतु एवं उसका अध्ययन कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने व सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा! डीन के द्वारा संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को इस आशय का पत्र जारी कर आदेशित किया गया है! मरीज के रजिस्ट्रेशन से प्रारंभ होकर, भर्ती होने, डॉक्टर, नर्स, सपोर्टिंग स्टाफ का व्यवहार, मिलने वाली सुविधाओं, ईलाज से संतुष्टि आदि को 1 से 10 बिंदु तक रेखांकित किया है एवं सिस्टर इंचार्ज को सभी मरीजों का फीडबैक दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया है! मेडिकल के जन संपर्क अधिकारी डा. मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि डीन सर के द्वारा मेडिकल कॉलेज के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकार की मंशानुशार मरीज को बेहतर उपचार सहित सभी शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले एवं सभी शासकीय सेवक इस दायित्व के निर्वहन में कोई लापरवाही नहीं बरतें! मरीज के द्वारा भरा गया फीडबैक फॉर्म व्यवस्थाओं को बेहतर करने में कारगर रहेगा!

 

 

रिपोर्टर : सुमन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.