किसी भी दशा में मतगणना की व्यवस्थाओं में लापरवाही वर्दाश्त नहीं होगी : कलेक्टर
दतिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन ने आज प्रातः 11 बजे पॉलीटेक्निक स्थित विधानसभावार मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मतगणना के कार्य की व्यवस्थाओं जैसे सीसीटीव्ही, साफ-सफाई, कूलर, कनात का जायजा लिया। माकिन ने मतगणना कार्य में लगे अधिकरियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि मतगणना का कार्य सावधानी पूर्वक किया जाये और पूरी व्यवस्थायें 4 तारीख से पहले पूर्ण कर ली जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल एवं पंखे कूलर की व्यवस्था में बिलकुल भी ढिलाई न हो। भीषण गर्मी केा ध्यान में रखते हुए ओआरएस घोल, फ्रूटी, जलजीरा जैसी व्यवस्था रखी जाए। छायादार टैंट एवं विधुत व्यवस्था समय से पहले पूर्ण कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि फायर बिग्रेड तथा अस्थाई अस्पताल की सुविधा भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर अस्थाई चलित टायलेट, बिजली का बैकअप, पर्याप्त नाश्ता, भोजन, समयानुसार दिये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो जिम्मेदारियां दी गई है वह पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारियां समझ कर पूर्ण करेंll
रिपोर्टर : सुमन दांतरे
No Previous Comments found.