म.प्र शासन के निर्देशों के पालन में गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक रात्री चैकिंग

दतिया :  पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री , म.प्र शासन के निर्देशों के पालन में गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक रात्री चैकिंग, फरार आरोपियों स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु प्रत्येक माह में विशेष कार्यवाही के अंतर्गत थानों के लिए नाईट कॉम्बिंग गस्त किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दतिया  सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग दतिया जिला दतिया  प्रियंका मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बडौनी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में थानावार टीमो का गठन कर लगभग 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दिनांक 29-30/05/2024 की रात्री में जिले के थाना क्षेत्रों में नाईट कॉम्बिंग गस्त के दौरान समस्त थानों के द्वारा स्थाई वारंटीख विवेचना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, वारंटों की तामीली, गुण्डा, एच.एस. एवं जेल रिहाई की चेकिंग कर निम्न लिखित शीर्षों में कार्यवाही की गई। 08 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।75 गिरफ्तार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 74 हिस्ट्रीसीटर बदमाशों को चैक किया गया। 100 गुण्डों को चैक किया गया। 03 आबकारी एक्ट में की गई कार्यवाही।गस्त के दौरान थाना चिरूला पुलिस द्वारा लावारिस हालत में खड़ी एक मोटरसाइकिल को जप्त किया।थाना भांडेर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में फरार 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

रिपोर्टर : सुमन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.