अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — ग्राम उन्नाव में पनडुब्बी नष्ट, खनिज संपदा की सुरक्षा हेतु सख्त कदम
दतिया : कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आज ग्राम उन्नाव क्षेत्र में खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया , जिसमें अवैध रूप से रेत उत्खनन में प्रयुक्त एक पनडुब्बी (रेत खनन मशीन) पाई गई। कलेक्टर वानखड़े के निर्देशानुसार मौके पर ही उक्त पनडुब्बी को तत्काल प्रभाव से नष्ट कर दिया गया, ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में अवैध खनन की पुनरावृत्ति पर रोक लगाई जा सके। प्रशासन का यह कदम जिले में प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।इस अभियान में खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण के साथ स्थानीय पुलिस बल भी उपस्थित रहा। दल ने रेत खनन स्थल का सघन निरीक्षण कर संबंधित क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए।कलेक्टर वानखड़े ने कहा कि “जिले की सीमा में किसी भी प्रकार का अवैध रेत उत्खनन या परिवहन कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जो भी व्यक्ति या संस्था इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाई जाएगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी खनन क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाए तथा समय-समय पर आकस्मिक जांच अभियान संचालित किए जाएं, ताकि अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके,इस संयुक्त अभियान को जिले में अवैध खनन के विरुद्ध एक सख्त और प्रभावी कदम के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन करने वालों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है, वहीं आम नागरिकों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.