थरेट पुलिस की बड़ी सफलता — एक वर्ष से फरार ₹5000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
दतिया : जिले की थरेट पुलिस ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस की सक्रियता और तत्परता का परिचय दिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे तथा एसडीओपी सेवढ़ा अजय चान्ना के मार्गदर्शन में की गई, थाना प्रभारी थरेट उनि. अरविन्द सिंह भदौरिया एवं उनकी पुलिस टीम ने सतत प्रयासों और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र जोशी पुत्र हरीमोहन जोशी, उम्र 29 वर्ष, निवासी थरेट को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना थरेट में अपराध क्रमांक 148/24, धारा 331(6), 115(2), 296, 351(2), 324(4), 3(5) वीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बीते एक वर्ष से फरार था और लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान बदलता रहा। पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर थरेट थाना प्रभारी और पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए गतवार पेट्रोल पंप, थरेट क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की कार्यवाही सराहनीय रही,थरेट पुलिस टीम ने योजना बनाकर बेहद सटीक और जोखिमपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की कड़ी मेहनत, स्थानीय सूचना तंत्र की मजबूती और बेहतर टीम समन्वय का परिणाम मानी जा रही है।गिरफ्तारी में योगदान देने वाले पुलिसकर्मी,फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थरेट उनि. अरविन्द सिंह भदौरिया के साथ निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही सउनि. फुलजेन्स टोप्पो,प्र.आ. 164 रामजीशरण शुक्ला,प्र.आ. 17 संतोष विश्वकर्मा,आर. 735 राहुल यादव,आर. 720 रामखिलोने,आर.चा. 28 दीपसिंह,इन सभी की संयुक्त मेहनत से पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है।जन सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता का उदाहरण,थरेट पुलिस की यह कार्यवाही जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक दतिया ने पूरी टीम को उनके सराहनीय कार्य हेतु बधाई दी है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सतर्कता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।l
रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.