दतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जिलेभर में चला रात्रिकालीन कॉम्बिंग अभियान
दतिया : जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में पुलिस ने बीती 30 से 31 अक्टूबर 2025 की मध्य रात्रि को जिलेभर में व्यापक रात्रिकालीन कॉम्बिंग गश्त (Combing Patrol) अभियान चलाया।इस दौरान जिले के सभी एसडीओपी के नेतृत्व में थानावार पुलिस टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें स्थाई और फरार वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ बदमाशों, गुण्डों और असामाजिक तत्वों की निगरानी की गई। कॉम्बिंग गश्त में पुलिस की बड़ी उपलब्धि,रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए,18 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। 86 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कराई गई। 81 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गहन जांच की गई।123 गुण्डा तत्वों को चेक किया गया।यह अभियान जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में एक साथ संचालित किया गया। गश्त के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और कई वाहनों की तलाशी भी ली,होटल, ढाबे, सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच,रात्रिकालीन कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिले के प्रमुख ढाबों, होटलों, लॉजों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की। एटीएम परिसर , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थलों की भी निगरानी की गई। बिना कारण घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की गई और आवश्यक कार्यवाही की गई।राजपत्रित अधिकारियों ने स्वयं संभाली मोर्चा,जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ देर रात तक सड़कों पर रहे। गश्त से पहले सभी अनुभागवार पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित कर राजपत्रित अधिकारियों ने फोर्स को ब्रीफ किया और सुरक्षा रणनीति बताई। इसके बाद पुलिस टीमों को विभिन्न इलाकों में रवाना किया गया। बदमाशों को दी चेतावनी — “शांति बनाए रखें, वरना सख्त कार्रवाई होगी,कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने जिलेभर में 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों की जांच की। उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और शांति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी,एसपी दतिया का संदेश, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि —दतिया जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुंडे, बदमाश या असामाजिक तत्व किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे। जिले में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।अभियान से फैली दहशत, नागरिकों में विश्वास,इस बड़े रात्रिकालीन कॉम्बिंग ऑपरेशन से जिलेभर के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया, वहीं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई।
रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.