राष्ट्रीय एकता दिवस पर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
दतिया : देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दतिया जिले के न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। सभी ने एक स्वर में देश की एकता, भाईचारे और समरसता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।कलेक्टर वानखड़े ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनके अथक प्रयासों से आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हर नागरिक के लिए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा का दिवस है।उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने कार्यों के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव और आपसी विश्वास का संदेश फैलाएँ। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करेगा, तभी देश सशक्त और विकसित बनेगा।इस अवसर पर अपर कलेक्टरगण, जिला पंचायत सीईओ, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद समस्त अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पूरे परिसर में देशभक्ति और एकता का माहौल व्याप्त रहा।
रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.