सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी शिवप्रकाश मिश्रा को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई

दतिया :  पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला दतिया में आज एक भावनात्मक और गरिमामय वातावरण में प्रधान आरक्षक शिवप्रकाश मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति एक जीवन पर्यन्त समर्पण है। मिश्रा ने अपने पूरे सेवाकाल में जिस निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य किया, वह पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि पुलिस परिवार सदैव अपने सेवानिवृत्त सदस्यों के योगदान को सम्मान की दृष्टि से देखता है और उनके अनुभवों से आगे भी प्रेरणा लेता रहेगा। इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडौनी , रक्षित निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक शिवप्रकाश मिश्रा के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके मृदुभाषी स्वभाव, अनुशासनप्रियता तथा उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा की,समारोह का समापन सामूहिक शुभकामनाओं और स्मृति चित्र के साथ हुआ, जिसमें पुलिस परिवार ने अपने सहयोगी को सम्मानपूर्वक विदाई दी।

रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.