जिला पंचायत अध्यक्ष धीरू दांगी करेंगे विभिन्न ग्रामों का भ्रमण
दतिया - जिला पंचायत अध्यक्ष मा. धीरू दांगी रविवार, 2 नवम्बर 2025 को दतिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे तथा जनसमस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश देंगे,प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—प्रातः 09:00 बजे – ग्राम गढ़ी का भ्रमण, प्रातः 09:30 बजे – ग्राम पहाड़ी का भ्रमण,प्रातः 10:00 बजे – ग्राम डोंगरपुर का भ्रमण, प्रातः 10:30 बजे – ग्राम बानोली का भ्रमण,भ्रमण के दौरान दांगी ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं, मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता अभियान, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की जाएगी।साथ ही वे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे ताकि ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रहे,जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिकाधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ, सशक्त और आत्मनिर्भर ग्राम बनाना ही हमारा लक्ष्य है,भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित संपर्क सूत्र –मुकेश पाठक (संपर्क अधिकारी) : +91 88394 73095
रिपोर्टर _ नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.