अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, दिलाया हरसंभव सहायता का भरोसा
दतिया - सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप अग्रवाल ने शनिवार को अपने क्षेत्र के ग्राम मलियापुरा का दौरा किया। यह गांव हाल ही में हुई अतिवृष्टि (अधिक वर्षा) से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है, जिससे किसानों की फसलें भारी मात्रा में नष्ट हो गई हैं। विधायक अग्रवाल ने स्वयं खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया और किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की,विधायक अग्रवाल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है और शीघ्र ही प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना है और किसी भी किसान को प्राकृतिक आपदा की मार झेलनी न पड़े, इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा, “दुख की इस घड़ी में आपको अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार और प्रशासन दोनों ही आपकी मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। नुकसान का उचित सर्वे कराया जाएगा और पात्र किसानों को जल्द राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर उनके साथ जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। इनमें सरपंच उत्तम सिंह राजपूत, भाजपा नेता विजय गुप्ता, पवन पाठक, वनमाली राजपूत, नीलेश धाकड़, कमलेश गुप्ता, राजपाल गुर्जर, रमाकांत शर्मा, देवेंद्र गोस्वामी, अजमेर जाटव, मोहित गिरी, अनिल शर्मा, विकास राजपूत, के. के. शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।विधायक के साथ एसडीएम सेंवढ़ा अशोक अवस्थी, पटवारी दीप नारायण और बृजेंद्र अहिरवार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मौके पर ही किसानों से जानकारी प्राप्त कर प्रारंभिक सर्वे की प्रक्रिया आरंभ करवाई,ग्रामीणों ने विधायक अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि उनके आगमन से क्षेत्र के किसानों में उम्मीद की नई किरण जगी है। किसानों ने अपनी समस्याएँ साझा करते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द, मूंग और बाजरे की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। विधायक अग्रवाल ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का संज्ञान उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर - नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.