पोस्ट-मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति आवेदन की तिथियां बढ़ाई गईं
दतिया - श्रमिक वर्ग के परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत भरी खबर सामने आई है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित श्रम कल्याण संगठन, मध्यप्रदेश परिक्षेत्र ने घोषणा की है कि बीड़ी एवं खदान श्रमिकों के अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों के लिए वर्ष 2025-26 की सभी पोस्ट-मैट्रिक एवं टॉप क्लास केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजनाओं की आवेदन तिथियों में विस्तार किया गया है।अब छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर 15 नवम्बर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही, संस्थान स्तर पर सत्यापन (L-1) की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 तय की गई है, जबकि जिला/राज्य/मंत्रालय स्तर पर सत्यापन (L-2) की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. हिमांशु शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि औषधालय, ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र छात्र आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि तिथि विस्तार से उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश आवेदन की पूर्व निर्धारित समयसीमा तक फॉर्म नहीं भर सके थे। डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन केवल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। पात्र विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना आवेदन समय पर पूर्ण करें।यह कदम श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। श्रम कल्याण संगठन का यह निर्णय न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा, बल्कि शिक्षा की पहुंच को भी सुदृढ़ करेगा।
रिपोर्टर - नितिन कुमार दांतरे
No Previous Comments found.