जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार, नकदी और ताश की गड्डी जब्त

दतिया - अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और समाज में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दतिया पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना बड़ौनी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹3140/- नगद राशि और एक ताश की गड्डी जब्त की है,यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बड़ौनी के नेतृत्व में की गई। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध जुआ-सट्टा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई उल्लेखनीय मानी जा रही है।कार्रवाई का विवरण,दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाना बड़ौनी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश झा के मकान के आगे चबूतरा, बड़ौनी में दबिश दी। दबिश के दौरान पांच व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपए का दांव लगाते पाए गए। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ₹3140/- नगदी एवं एक ताश की गड्डी बरामद की,गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –1. अशोक झा पुत्र भरोसीलाल झा, निवासी वार्ड क्रमांक-2, बड़ौनी,2. रोहित यादव पुत्र रामप्रकाश यादव, निवासी वार्ड क्रमांक-3, बड़ौनी,3. राजकुमार कुशवाह पुत्र किशोरी कुशवाह, निवासी वार्ड क्रमांक-2, बड़ौनी,4. बृजकिशोर बशकार पुत्र भगवान बशकार, निवासी वार्ड क्रमांक-2, बड़ौनी,5. सनी अहिरवार पुत्र वनमाली अहिरवार, निवासी वार्ड क्रमांक-3, बड़ौनी,सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।टीम की सराहनीय भूमिका,इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बड़ौनी निरीक्षक दिलीप समाधिया, सहायक उपनिरीक्षक बलवीर सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र परिहार , प्रधान आरक्षक राजेंद्र बघेल, आरक्षक अंकित शर्मा, आरक्षक हरेंद्र शर्मा एवं आरक्षक भूपेंद्र रावत की सक्रिय भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

रिपोर्टर - नितिन कुमार दांतरे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.