स्थापना दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ

दतिया - मध्यप्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, दतिया में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। आज प्रथम दिवस पर महाविद्यालय परिसर में भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से मध्यप्रदेश गान का गायन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. पं. पंकज सुधाकर शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. राकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रतियोगिताओं की शुरुआत,कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।आज पहले दिन निबंध लेखन, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,अतिथियों के प्रेरणादायक उद्बोधन,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन के लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश तेजी से विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रसर है।उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन का सीमित उपयोग करने, समय का सदुपयोग करने तथा उत्कृष्ट पुस्तकों के अध्ययन की आदत डालने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि डॉ. पं. पंकज सुधाकर शुक्ल ने विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रगति में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।डॉ. शुक्ल ने कहा कि “मध्यप्रदेश की उन्नति और विकसित भारत-2047 के सपने को साकार करने में युवाओं की भूमिका निर्णायक रहेगी। विद्यार्थियों को अपने कौशल, ज्ञान और व्यवहार से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।पुरस्कार वितरण एवं आगामी कार्यक्रम,नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द सिंह यादव ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम 3 नवम्बर 2025 को घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा,कार्यक्रम संचालन एवं सहभागिता,कार्यक्रम का सफल संचालन रासेयो प्रभारी डॉ. नवीन कुमार मगोरा द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. सीमा मार्गट सिंह ने किया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. के.के. पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शिव सिंह, डॉ. कोक सिंह दादोरिया, डॉ. डी.पी. अहिरवार,  नरेन्द्र सिंह यादव (पुस्तकालय अध्यक्ष), डॉ. रतिमा पाण्डेय, डॉ. रण सिंह, पाण्डेय (एन.सी.सी. प्रभारी अधिकारी), प्रो. जयंती अहिरवार, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सिंह माहौर, डॉ. संजय सिंह बिसेन, डॉ. चरण सिंह, डॉ. एम. चन्द्रशेखर, डॉ. भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. अरविन्द मिश्रा, डॉ. आशा यादव, डॉ. राममिलन बघेल, संदीप श्रीवास्तव, हितेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश कुमार भाई, आशीष दीक्षित,  महेश पाल सहित महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही।युवाओं में जोश और उत्साह,कार्यक्रम में एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के कैडेट्स के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महाविद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह और देशभक्ति का माहौल बना रहा।सभी प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश के गौरव, संस्कृति और विकास यात्रा को अपने विचारों एवं रचनात्मकता के माध्यम से अभिव्यक्त किया।संक्षेप में, पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, दतिया में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल राज्य स्थापना दिवस का उत्सव था, बल्कि विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, जागरूकता और विकासशील सोच को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी रहा।

रिपोर्टर - नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.