गुरुनानक जयंती पर श्रद्धा और सेवा का संगम: युवा समाजसेवी अमित कुमार अग्रवाल ने की पुष्प वर्षा और मेवा-प्रसाद वितरण

दतिया : नगर में गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर शहर में विशाल नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, सिख संगत और नागरिकजन शामिल हुए। गुरुग्रंथ साहिब की सुंदर सजी हुई पालकी के आगे-आगे नगाड़े, झांकी दल और भजन मंडलियाँ चलते हुए पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर रहे थे।शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और युवा समाजसेवी अमित कुमार अग्रवाल ने इस भव्य यात्रा में विशेष रूप से सहभागिता निभाई। उन्होंने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेवा-प्रसाद का वितरण किया। उनके इस सेवा भाव से उपस्थित श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल और भी प्रगाढ़ हो गया।यात्रा जब शहर की प्रमुख गलियों से होकर गुज़री, तो हर ओर “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने गुरुनानक देव जी के उपदेशों को स्मरण करते हुए प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश फैलाने का संकल्प लिया,इस अवसर पर अमित अग्रवाल ने कहा,गुरुनानक देव के उपदेश हमें सेवा, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं। इसी भावना से हमने आज इस पावन अवसर पर अपनी छोटी-सी सेवा अर्पित की है। जब समाज के लोग मिलकर भक्ति और सेवा का भाव अपनाते हैं, तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होती है गुरु परंपरा को।यात्रा में सम्मिलित नागरिकों ने भी अमित अग्रवाल के इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी इस पहल से समाज में सद्भाव और एकता का संदेश फैला है।गुरुनानक जयंती का यह पर्व दतिया में पूरे दिन भक्ति, सेवा और सद्भाव का प्रतीक बनकर यादगार बन गया। गुरुद्वारों में दिनभर लंगर, कीर्तन और अरदास का आयोजन चलता रहा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लेते दिखे।

रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.